Home » एषः अकारांत पुर्लिंग सर्वनाम शब्द रुप- ēṣaḥ akārānt purlinga śabda rupa

एषः अकारांत पुर्लिंग सर्वनाम शब्द रुप- ēṣaḥ akārānt purlinga śabda rupa

आज हम एषः अकारांत शब्द रुप सिखेंगे। इंग्लिश में एषः का अर्थ “he” होता है। परंतु सः का भी अर्थ “he” है। दोनो शब्दों मे अंतर यह है की एषः का प्रयोग हम अपने समीप के व्यक्ति के लिए करते है जबकि सः का प्रयोग हम अपने से किसी दूर के व्यक्ति के लिए करते है।

स्त्रीलिंग में एषः हो जाता है एषा और सः हो जाता है सा, परंतु उनका प्रयोग समान ही रहता है।

एषः एक सर्वनाम शब्द है, जो की यदादि शब्द समूह से है जिसके अन्य शब्द है -यद्, तद्, एतद्, किम् आदि। यहाँ ध्यान रखने वाली बात है की सर्वनाम शब्दों में सात ही रूप होते है सम्बोधन नहीं होता।

नीचे दी गयी तालिका में हम एषः के पुर्लिंग शब्द रूप सिखेंगे। एषः के स्त्रीलिंग एवं नपुंसकलिंग में भी शब्द रूप होते है।

एषः अकारांत पुर्लिंग शब्द रुप

 विभक्त्ति एकवचनद्विवचनबहुवचन
प्रथम एषः एतौएते
द्वितीयाएनम् / एतम् एनौ / एतौएनान् / एतान्
तृतीयाएनेन / एतेन एताभ्याम्एतैः
चतुर्थीएतस्मै एताभ्याम्एतेभ्यः
पंचमीएतस्मात् / एतस्माद्एताभ्याम्एतेभ्यः
षष्ठीएतस्य एनयोः / एतयोःएतेषाम्
सप्तमीएतस्मिन्एनयोः / एतयोःएतेषु

एषः अकारांत पुर्लिंग शब्द रुप

एषः अकारांत पुर्लिंग शब्द रुप
error: Content is protected !!
Scroll to Top